भोपाल।कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सरकार ने इमरजेंसी फंड बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों से अपनी स्वेच्छा के अनुसार अनुदान देने की अपील भी की है. पीएम मोदी की अपील के बाद पीएम केयर फंड में दान के लिए कई लोग आगे भी आए, लेकिन अफसोस की बात ये है कि कुछ लोगों की जमा राशि सही जगह नहीं पहुंच पाई है. जालसाजों ने इस मौके को भी अपनी कमाई का जरिया बना लिया है और हर दिन पीएम केयर फंड की आईडी से मिलती-जुलती आईडी बनाकर धोखाधड़ी की जा रही है.
हर दिन बन रही है फर्जी आईडी
कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए लोगों से स्वेच्छानुसार अनुदान देने की अपील भी की थी. इसके लिए पीएम केयर फंड नाम से एक यूपीआई आईडी भी जारी की गई है. बताया जा रहा है कि पीएम केअर फंड से मिलती-जुलती हर दिन करीब 2500 आईडी रजिस्टर हो रही है. इसलिए जरूरी है कि दान करने वाले लोगों को सही आईडी का पता हो.