मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम केयर फंड में कर रहे हैं दान, तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर

पीएम केयर फंड के नाम पर जालसाजी का मामला सामने आया है. जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सही आईडी का पता लगाएं और सही यूपीआई आईडी में ही दान करें.

Fraud in the name of PM Care Fund, Madhya Pradesh Cyber ​​Cell issued advisory
पीएम केयर फंड के नाम पर भी जालसाजी

By

Published : Apr 11, 2020, 2:35 PM IST

भोपाल।कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सरकार ने इमरजेंसी फंड बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों से अपनी स्वेच्छा के अनुसार अनुदान देने की अपील भी की है. पीएम मोदी की अपील के बाद पीएम केयर फंड में दान के लिए कई लोग आगे भी आए, लेकिन अफसोस की बात ये है कि कुछ लोगों की जमा राशि सही जगह नहीं पहुंच पाई है. जालसाजों ने इस मौके को भी अपनी कमाई का जरिया बना लिया है और हर दिन पीएम केयर फंड की आईडी से मिलती-जुलती आईडी बनाकर धोखाधड़ी की जा रही है.

हर दिन बन रही है फर्जी आईडी

कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए लोगों से स्वेच्छानुसार अनुदान देने की अपील भी की थी. इसके लिए पीएम केयर फंड नाम से एक यूपीआई आईडी भी जारी की गई है. बताया जा रहा है कि पीएम केअर फंड से मिलती-जुलती हर दिन करीब 2500 आईडी रजिस्टर हो रही है. इसलिए जरूरी है कि दान करने वाले लोगों को सही आईडी का पता हो.

ये है सही यूपीआई आईडी

पीएम केयर फंड में डोनेट करने के लिए असली यूपीआई आईडी है- pmcares@sbiइसके अलावा अगर आपके पास कोई लिंक या मैसेज आता है तो इसमें ये आईडी नहीं है. उसमें बिल्कुल दान ना करें. फंड के नाम पर आप को ठगने की कोशिश हो सकती है.

अनुदान से पहले करें सही आईडी की जांच

हर दिन बन रही फर्जी आईडी और जालसाजी के मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश साइबर सेल ने भी एडवाइजरी जारी की है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष और पीएम केयर फंड को लेकर जालसाजी की जा रही है. साथ ही साइबर सेल ने कहा कि अनुदान देने से पहले अच्छी तरह सही आईडी का पता लगाएं और सही यूपीआई आईडी में ही दान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details