मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4500 देकर मंगाया लकी ड्रा का पार्सल, खोला तो निकले रद्दी कागज

राजधानी भोपाल में ठगी का मामला सामने आया है, जहां लकी ड्रा का लालच देकर युवक को चूना लगा दिया, जिसकी शिकायत फरियादी ने क्राइम ब्रांच और साइबर सेल में की है.

fraud case in the name of lucky draw
लकी ड्रा के नाम पर ठगी

By

Published : Feb 15, 2020, 8:15 AM IST

भोपाल। पुलिस लोगों को ठगों से बचने की हिदायत दे रही है, बावजूद इसके ठगों के जाल में लोग रोजाना फंस रहे हैं. स्थित ऐसी हो गई है कि पढ़े-लिखे लोग भी लालच के चक्कर में पैसे गंवा देते हैं. ताजा मामला राजधानी भोपाल के करोद थाना क्षेत्र का है, जहां युवक को लकी ड्रा के नाम पर महंगा फोन कम कीमत में देने का लालच दिया गया. 11 हजार रुपये कीमत वाला फोन 4500 में देने की बात कही और युवक ने लालच के नाम पर ठगों द्वारा मांगी गई रकम ऑनलाइन पेमेंट कर दी, पर जब पार्सल खोला तो युवक के होश उड़ गए क्योंकि उस पार्सल में फोन की जगह कागज के टुकड़े थे.

लकी ड्रा के नाम पर ठगी

फरियादी का नाम मोहम्मद बाबर है, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी है. मोहम्मद ने क्राइम ब्रांच और साइबर सेल में इस मामले को लेकर शिकायत की थी, जिसमें लकी ड्रा के नाम पर फ्रॉड किया गया. कंपनी ने बताया था कि महंगे दामों का मोबाइल लकी ड्रा में चुने जाने की वजह से कम दामों में दिया जा रहा है, जिसका पार्सल उसे नजदीकी पोस्ट ऑफिस से कलेक्ट करना होगा. पेमेंट करने के बाद जब पार्सल को खोला तो मोबाइल की जगह कागज के टुकड़े मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details