मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजय दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों का संगठन कार्यक्रम, दिग्विजय सिंह हुए शामिल - victory Day

विजय दिवस के मौके पर भोपाल के शौर्य स्मारक पर पूर्व वर्दीधारियों ने संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया.

Former uniform holders organized organization program
विजय दिवस के मौके पर संगठन कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 15, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 3:46 PM IST

भोपाल। विजय दिवस के मौके पर शौर्य स्मारक पर पूर्व वर्दीधारियों के संगठन ने कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजिय सिंह मौजूद रहे, जिन्होंने संस्था के सदस्यों को देश, राज्य और क्षेत्र में समाज के कल्याण के लिए निस्वार्थ योगदान देने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में एक्सआर्मी मैन, पुलिसकर्मी और शहीदों के परिजन भी मौजूद रहे.

विजय दिवस के मौके पर संगठन कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का उद्देश्य था कि जिन्होंने सालों तक आर्मी, पैरामिलिट्री और पुलिस में सेवा दी. वो अब निस्वार्थ देश, समाज और क्षेत्र में भी अपना योगदान दें. वहीं इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में सबसे बड़ी चुनौती है महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकना, सबसे पहले इसमें अंकुश लगाना होगा, वहीं युवाओं में बढ़ती नशे की लत में भी समाज के लिए बड़ी चुनौती है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार से चर्चा कर वर्दी संस्था के लिए शासकीय भवन की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2019, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details