मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पर 'हॉर्स ट्रेडिंग' के आरोपों के बीच शिवराज सिंह पहुंचे दिल्ली

बीजेपी पर 'हॉर्स ट्रेडिंग' के आरोपों के बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह दिल्ली पहुंचे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश के आरोप लगाए थे.

Former CM Shivraj Singh
पूर्व सीएम शिवराज सिंह

By

Published : Mar 3, 2020, 11:25 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है. दिग्विजय ने कहा था कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को 25-35 करोड़ का ऑफर दे रही है. जिसके बाद सूबे की राजनीति गरमाई हुई है. इस राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में भी हलचल तेज हो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर सकते हैं.

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक में भी यह मुद्दा छाया रहा. अब देखना होगा की आने वाले समय में एमपी की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details