मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय में मनाई गई अटलजी की जयंती, छात्रों और शिक्षकों ने किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों ने अटल जी के जीवन परिचय पर प्रदर्शनी भी लगाई.

Former Prime Minister's birth anniversary celebrated in university
विश्वविद्यालय में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती

By

Published : Dec 25, 2019, 8:50 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 2:11 AM IST

भोपाल । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर शहर में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों ने अटल जी के जीवन परिचय पर प्रदर्शनी भी लगाई.

विश्वविद्यालय में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती


देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर संचालित हिंदी विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों ने अटल जी का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर शिक्षकों ने पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े संस्मरण छात्रों के साथ साझा किए. कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस मौके पर छात्रों ने देश भक्ति गीत गाकर अटल जी को याद किया और भारत माता की जयकार करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लिया.


अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम पर हुई थी. यह प्रदेश का पहला हिंदी विश्वविद्यालय है, जंहा इंजीनियरिंग के कोर्स हिंदी में संचालित होते हैं. अटल जी के जन्मदिवस पर विश्वविद्यालय में हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी अटल जी की 95वी जयंती पर भी छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Last Updated : Dec 26, 2019, 2:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details