मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने लोगों की सोच और आत्मा के खिलाफ काम किया है- सुभाषिनी अली - नागरिकता संशोधन कानून का विरोध

पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने एनआरसी और सीएएए पर बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के लोगों की सोच और आत्मा के खिलाफ काम कर रही है साथ ही उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

former-mp-subhashini-ali-on-nrc-and-caa-bhopal
NRC और CAA पर बोलीं सुभाषिनी अली

By

Published : Dec 23, 2019, 6:56 PM IST

भोपाल। एनआरसी और सीएएए को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. मध्यप्रदेश में भी इस कानून को लेकर अलग-अलग संगठन और पार्टियां लगातार विरोध जता रहे हैं. इस बीच कम्युनिस्ट पार्टी की पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने मोदी सरकार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार देश के लोगों की सोच और आत्मा के खिलाफ काम कर रही है.

पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर नागरिकता की कोई सोच ही नहीं है. धर्म नागरिकता का आधार हो ही नहीं सकता. आज सड़कों पर लोग उतर रहे हैं और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों की सोच और आत्मा के खिलाफ काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में हिंसक हमले किए जा रहे हैं.

NRC और CAA पर बोलीं सुभाषिनी अली

दिल्ली में कॉलेजों और घरों में घुसकर लोगों को मारा गया है. कहीं गोली चल रही है और कहीं लाठीचार्ज किया जा रहा है. ये सभी बीजेपी शासित राज्य हैं. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है वहां की सरकार समझ रही है कि ये लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है. वहां पर अलग तरीके से प्रदर्शनकारियों से सरकारें पेश आ रही हैं.

वहीं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दुश्मन की तरह पेश आ रहे हैं. बदले की बात कर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों की संपत्ति जप्त की जा रही है, जो कानूनन गलत है. इतना ही नहीं सुभाषिनी अली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वह सब की बात करता है, लेकिन हिंसक प्रदर्शन में जिन लोगों की मौत हुई है उनके बारे में प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details