भोपाल। पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है. इसी क्रम में भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस दौरान नेतागिरी का नमूना भी देखने को मिला. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जो भोपाल के मैनिट (मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर नेतागिरी में उतरे हैं, उन्होंने गांधी जी के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसा कहा कि हर कोई हैरान रह गया.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का 'बापू ज्ञान' सुनकर रह जाएंगे हैरान!
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भोपाल में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान महात्मा गांधी पर बात करते हुए उनकी जुबान फिसल गई, जिसके बाद बीजेपी इसपर चुटकी लेने से नहीं चूकी.
पूर्व मंत्री का गांधी ज्ञान!
भोपाल में शहीद दिवस पर पूर्व मंत्री ने सुबह-सुबह पहले गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद मीडिया के सामने बापू के बताए रास्ते पर चलने की सीख दी और बाद में कहा कि महात्मा गांधी जी ने 2019 में कांग्रेस और देश का नेतृत्व संभाला और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ. आगे उन्होंने कहा कि सालों साल में अंग्रेजों की जेल में रहे हैं. पूर्व विधि मंत्री पीसी शर्मा ने इस मौके पर कवि माखनलाल चतुर्वेदी को भी याद किया और कहा वह महान कवि थे वे जेल भी गए और उन्होंने अपनी कविताओं से लोगों को प्रेरित किया और इसीलिए होशंगाबाद हरदा जिले में स्वतंत्रता सेनानियों की भरमार है.
गांधी के नाम पर सियासत!
पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री बीजेपी पर हमला बोलने से भी नहीं चूके और कहा यह वही बीजेपी है जो मिंटो हॉल से गांधी जी की मूर्ति हटाना चाह रही थी. कांग्रेस ने 1 महीने आंदोलन किया और धरना दिया तब जाकर मूर्ति नहीं हट पाई. पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि गांधी जी की मूर्ति को काले रंग से पोत दिया गया और चश्मा भी टेढ़ा कर दिया गया था. महात्मा गांधी को 80 देश से ज्यादा के लोग मानते हैं, और शिवराज सरकार ने ठीक नहीं किया. गांधी जी ने कुष्ठ रोग को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई, छुआछूत दूर करने के लिए भी काम किया इसलिए सुभाष चंद्र बोस ने उनको महात्मा कहा था.
बीजेपी ने ली चुटकी
इधर बीजेपी ने पूर्व मंत्री शर्मा की जुबान फिसलने पर चुटकी ली है. बीजेपी ने कहा कि सुनिए हमारे पूर्व कैबिनेट मंत्री और खाटी गांधीवादी कांग्रेस नेता परम ज्ञानी पीसी शर्मा जी का गांधी दर्शन. बीजेपी नेता ने सवाल किया कि पीसी शर्मा की जुबान फिसल गई या फिर वह भूल गए कि भारतीय कांग्रेस ने 18 मार्च 1919 के रॉलेट एक्ट के बाद ब्रिटिश सुधारों के लिए अपना समर्थन वापस लेने के बाद गांधी जी ने असहयोग आंदोलन शुरू किया था. (former minister PC Sharma) (Mahatma Gandhi death anniversary)