मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले की जांच सीबीआई या एसटीएफ से कराना चाहिए: भूपेंद्र सिंह - सीबीआई या एसटीएफ

इंदौर में पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हनी ट्रैप मामले में कई आईएएस और आईपीएस के नाम शामिल होना बताया जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस भारी दबाव है. इस मामले की जांच सीबीआई या एसटीएफ करानी चाहिए.

हनी ट्रैप मामले की जांच सीबीआई या एसटीएफ से कराना चाहिए

By

Published : Sep 21, 2019, 3:25 PM IST

इंदौर। प्रदेश में उजागर हुए हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में बीजेपी नेताओं के नाम चर्चाओं में हैं, इसको देखते हुए अब भाजपा ने पलटवार करते हुए कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने हनी ट्रैप मामले की जांच सीबीआई या एसटीएफ से कराने की मांग की है. इंदौर में पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में दर्जनों आईएएस और आईपीएस के नाम शामिल होना बताया जा रहा है. जिसे लेकर इंदौर पुलिस भारी दबाव में है.

हनी ट्रैप मामले की जांच सीबीआई या एसटीएफ से कराना चाहिए

उनका कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई के लिए कमलनाथ सरकार को पूरा मामला एसटीएफ गठित कर या सीबीआई को सौंप देना चाहिए. मालवा निमाड़ में पार्टी के संगठन चुनाव की गतिविधियों को लेकर इंदौर पहुंचे भूपेंद्र सिंह ने कहा धोखे से बनाई गई सरकार राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रही है. ऐसे में कमलनाथ सरकार से हनी ट्रैप मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती. लिहाजा ये पूरा मामला सीबीआई जैसी एजेंसी को सौंप देना चाहिए.

भूपेंद्र सिंह ने कहा कमलनाथ सरकार अपने ऐसो-आराम और मंत्रियों के बंगलों पर भारी खर्च कर रही है और लगातार वैट जैसे कर लगाकर जनता पर डाल रही है. इसी के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम राज्य सरकार ने फिर बढ़ा दिए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में किसानों की स्थिति खराब है. जिसके कारण भाजपा के मैदान संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंदसौर में डेरा डाले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details