मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय के समर्थन में उतरे पूर्व राज्यपाल, कहा-इंदिरा-नेहरू का जमाना होता तो मंत्री जी कब के बाहर हो गए होते - ajeej qureshi

कांग्रेस में मचे घमासान के बीच पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में मैदान में आ गए हैं. उन्होंने वन मंत्री उमंग सिंगार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि इंदिरा-नेहरू का जमाना होता तो उमंग सिंगार कब के बाहर हो गए होते.

दिग्विजय के समर्थन में उतरे पूर्व राज्यपाल

By

Published : Sep 5, 2019, 12:15 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में मचे सियासी घमासान में दिग्विजय सिंह का समर्थन करते हुए पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने वन मंत्री उमंग सिंघार पर हमला बोला है. कुरैशी ने कहा कि सिंघार कांग्रेस के मंत्री नहीं, बीजेपी के दलाल के रूप में काम कर रहे हैं. अगर इंदिरा- नेहरू का जमाना होता, तो अभी तक पार्टी से निकाल दिया जाता. पूर्व राज्यपाल ने दिग्विजय सिंह को भारत का भविष्य बताते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने में चैम्पियन हैं.

दिग्विजय के समर्थन में उतरे पूर्व राज्यपाल

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा उन्होने 60 साल के राजनीतिक जीवन में कभी इतनी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं देखी, मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हो. कुरैशी ने कहा कि दिग्विजय सिंह हिंदुस्तान की राजनीति का बड़ा चेहरा है. ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस में रखा जाएगा, यह सवालिया निशान है. हाईकमान और मुख्यमंत्री को इस पर गौर करना चाहिए.

अजीज कुरैशी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के साथ हिंदुस्तान और मध्यप्रदेश का हर आम आदमी जो सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ, पूंजीवाद के खिलाफ, अवसरवाद के खिलाफ लड़ने की चाहत रखता है. आम आदमी दिग्विजय के साथ है और हमेशा रहेगा. दिग्विजय आगे एक शक्तिशाली भारत के रचयिता के रूप में उभरते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details