मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोट को मिला अल्टीमेटम, 24 जून तक बंगला नहीं खाली करने पर सामान होगा नीलाम

कोरोना काल के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को बंगला खाली करने के लिए 24 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है. तय तारीख तक बंगला खाली न करने पर उनके सामान को नीलाम किया जाएगा. संपदा संचालनालय ने इस मामले में सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है.

Tarun Bhanot gets ultimatum
तरुण भनोट को मिला अल्टीमेटम

By

Published : Jun 14, 2020, 3:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बीच सरकारी आवास को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसी क्रम में अब पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को बंगला खाली करने के लिए 24 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है. तय तारीख तक बंगला खाली न करने पर उनके सामान को नीलाम किया जाएगा. संपदा संचनालय ने इस मामले में सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है.

तरुण भनोट को मिला अल्टीमेटम
संपदा संचालनालय ने कमलनाथ सरकार में मंत्री रहें विधायकों को बंग्ला खाली करने के लिए नोटिस जारी किए थे. कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भारत को चार इमली स्थित B-16 बंगला आवंटित किया गया था, जिसे खाली करने के लिए संपदा संचालनालय ने पूर्व मंत्री को नोटिस जारी किया था.

इसके बाद 10 जून को संपदा संचालनालय और लोक निर्माण विभाग केंद्र ने उनके चार इमली स्थित बंगले को सील कर दिया था और नोटिस जारी कर बंगले में रखें उनके निजी सामान को आवेदन देकर प्राप्त करने के लिए कहा था. इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि निर्धारित समय सीमा में वह सामान नहीं उठाते तो उनके सामान की नियम अनुसार नीलामी की जाएगी.बता दें कि मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही सरकारी बंगलों को लेकर सियासत शुरु हो गई थी और पूर्व सरकार के मंत्रियों और विधायकों को बीजेपी सरकार आते ही बंगले खाली करने के नोटिस जारी किए गए थे. लिहाजा अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details