भोपाल।प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि नाम के पीछे सावरकर होने के लिए वीर होना भी जरूरी है. शिवराज के इस ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि जिसने देश के लिए लड़ाई लड़ी है उनका हम हमेशा सम्मान करते हैं, लेकिन सावरकर की माफी मांगने का भी एक अलग इतिहास है.
सावरकर को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने, जमकर हो रही बयानबाजी
राहुल गांधी के सावरकर को लेकर बयान पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि नाम के पीछे सावरकर होने के लिए वीर होना भी जरूरी है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी आग बबूला हो गई है. इस बयान को लेकर अब मध्यप्रदेश में भी सियासत गरमा गई है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहला यह है कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए उन्हें सजा हुई और वह कालापानी भेजे गए. वहीं दूसरा उनके जीवन का यह भी एक पहलू है कि वह माफी मांग कर वहां से निकल गए. दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति देश के लिए लड़ा है हम उनका सम्मान तो करते ही हैं, लेकिन माफी मांगना भी एक अलग इतिहास है.
बता दें कि शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने भारत बचाओ रैली का आयोजन किया था. जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर मुझसे माफी मांगने की मांग कर रही है, लेकिन मैं राहुल सावरकर नहीं हूं जो माफी मांग लू मैं राहुल गांधी हूं.