भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें 68.81 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए परीक्षा परिणाम में सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'विद्यार्थियों को बहुत- बहुत बधाई. सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये हैं, वो निराश ना हो, हार ना माने. जिंदगी में कई अवसर आएंगे, प्रयास करते रहिये, निश्चित सफल होंगे'.
12वीं में सफल छात्रों को पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी बधाई, असफल छात्रों के लिए कही ये बात
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें 68.81 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए परीक्षा परिणाम में सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में 68.81 फीसदी छात्र सफल हैं. इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. कला संकाय से रीवा की खुशी सिंह ने टॉप किया है. वहीं गणित संकाय में मंदसौर की प्रिया ने बाजी मारी है, और कॉमर्स संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला और प्रियांशी यादव पहला स्थान दर्ज किए हैं. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं, मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in है.
माशिमं द्वारा जारी किए गए परिणाम में इस साल 68.81 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 2019 में नतीजा 72.37 प्रतिशत था. पिछले साल के मुकाबले 3.56 फीसदी इस साल रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई है.