मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम ने पत्नी संग की माता की आराधना, लोगों के साथ जमकर खिंचवाई सेल्फी

राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ देर रात बिट्टन मार्केट स्थिति मदुरई के मीनाक्षी मंदिर झांकी के दर्शन करने पहुंचे. आज सीएम कमलनाथ बिट्टन मार्केट स्थित झांकी पर दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं.

शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मीनाक्षी मंदिर झांकी के दर्शन

By

Published : Oct 6, 2019, 9:14 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 10:14 AM IST

भोपाल। शारदीय नवरात्रि का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ देश भर में मनाया जा रहा है. सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालु झांकियों पर दर्शन करने के लिए उमड़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ देर रात बिट्टन मार्केट स्थिति मदुरई के मीनाक्षी मंदिर झांकी के दर्शन करने पहुंचे. जहां पूरे विधि विधान से शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ माता की पूजा अर्चना की. झांकी देखने आए लोगों के साथ उन्होंने जमकर सेल्फी खिचाई.

शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मीनाक्षी मंदिर झांकी के दर्शन

पिछले 13 साल से लगातार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ बिट्टन मार्केट दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. मदुरई के मीनाक्षी मंदिर झांकी पर पहुंचने पर उन्होंने आम नागरिकों की तरह कतार में लगकर माता के दर्शन किए. बच्चों ने शिवराज मामा से सेल्फी लेने का आग्रह कर डाला जिसके बाद पूर्व सीएम ने बच्चों की इच्छा को भी पूरा किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात सभी गार्ड्स को दूर जाने के लिए कह दिया. शिवराज जनता के बीच अकेले ही खुलकर मिलना चाहते थे. वहीं लोग भी उनके सहज भाव को देखकर काफी खुश हुए.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिट्टन मार्केट में कई सालों से बहुत ही मनमोहक झांकियां बनाई जा रही है. हाट बाजार व्यापारी संघ के पिछले 13 सालों से कई तीर्थ स्थानों की प्रतिकृति यहां बना रहे हैं. इस साल भी मदुरई के मीनाक्षी मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है. उन्होंने नवरात्रि के पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता से यही कामना है कि सभी स्वस्थ और निरोगी रहें.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दर्शन के बाद आज सीएम कमलनाथ बिट्टन मार्केट स्थित झांकी पर दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं. राजधानी में सबसे बड़ी झांकी के रूप में बिट्टन मार्केट स्थित इस झांकी को पहचाना जाता है कि हाट बाजार में सब्जी की दुकान लगाने वाले व्यापारियों के द्वारा बनाई जाती है. झांकी को बनाने के लिए 3 महीने पहले ही काम शुरू कर दिया जाता है. इस साल बनाई गई झांकी में करीब 60 लाख रुपए का खर्च आया है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details