भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सीहोर कलेक्टर की शिकायत की है. पत्र के माध्यम से दिग्विजय सिंह ने सीएम से प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल कुछ समय पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीहोर और नसरुल्लागंज के दौरे पर गए थे. इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा करने के लिए कलेक्टर को बुलाया था, लेकिन बुलाने के बावजूद भी सीहोर कलेक्टर वहां पर उपस्थित नहीं हुए थे. इसके अलावा अन्य अधिकारी भी उस समय नदारद थे. जिसे लेकर दिग्विजय सिंह ने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की थी .
यही वजह है कि एक बार फिर से उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने लिखा है कि सीहोर जिले के मेरे भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर के द्वारा प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल के नियमों का खुले तौर पर उल्लंघन किया गया है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि दिनांक 5 जून 2020 को किसानों की समस्याओं को जानने और उनसे वार्तालाप करने के लिए सीहोर और नसरुल्लागंज का दौरा किया था. इसकी आधिकारिक सूचना जिला प्रशासन को मेरे कार्यालय के द्वारा दी गई थी. कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त होने की पुष्टि भी जिला प्रशासन सीहोर के द्वारा की गई थी, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा प्रोटोकॉल के तहत सामान्य सौजन्यता भी प्रदर्शित नहीं की गई इतना ही नहीं किसी अधिकारी ने मुझसे या मेरे कार्यालय से संपर्क तक नहीं किया. उस समय मैं कलेक्टर से जिले की किसानों के मुद्दों पर बात करना चाहता था.