मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामा शिवराज की सारी दलाली तो घर से होती है: दिग्विजय सिंह - MP Politics

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. जिसके बाद मीडिया के सवाल पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मामा की सारी दलाली घर से होती है.

former-chief-minister-digvijay-singh-attack-on-cm-shivraj
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

By

Published : Jan 7, 2021, 2:18 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मामा की सारी दलाली घर से होती है.

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया कि शिवराज सिंह चौहान हर मंच से कहते हैं कि कांग्रेस सरकार में मंत्रालय (वल्लभ भवन) को दलाली का अड्डा बना दिया गया था. इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिर्फ एक लाइन कही कि मामा की दलाली घर से होती है.

इससे पहले कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी सवाल के जवाब में कहा था की वल्लभ भवन में कैमरे लगे हैं, जिसको भी यह जांच करनी है कि मुझसे मिलने कौन-कौन आता था, वह चेक कर सकता है. कमलनाथ ने कहा कि मुझसे मिलने जो लोग आते थे वो अब इनसे मिलने नहीं आते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details