भोपाल।अस्पतालों में मरीज के परिजनों को भोजन और पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में समाजसेवी रोजाना इनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था में जुटे हैं. समाजसेवी सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी मरीज के परिजनों को भोजन और पानी बांट रहे हैं.
समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग कर रहे मदद
सेवा कार्य में लगे कोरोना योद्धा बताते हैं, कि इन दिनों अस्पतालों में संक्रमण के चलते मरीजों का तांता लगा हुआ है. लोग प्रदेश में ही नहीं अन्य राज्यों से भी इलाज करवाने भोपाल पहुंच रहे हैं. इनके लिए भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. कुछ लोग तो महीने भर से मरीज का इलाज करवाने रुके हुए हैं. कोरोना कर्फ्यू की वजह से सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में हम अस्पतालों के बाहर परिजनों को भोजन और पानी बांट रहे हैं.
सुबह-शाम परिजनों को देते हैं भोजन-पानी
भोपाल के व्यवसाई दीपू वाधवानी अपनी टीम के साथ रोजाना निजी अस्पतालों के सामने खाने का सामान लाते हैं और उन्हें बांटते हैं. उन्होंने बताया कि सुबह- शाम लोगों को रोटी, चावल-दाल दी जा रही है. यहां पर हमें प्रदेश से बाहर के लोग भी मिल रहे हैं, जो मरीजों के साथ कई दिनों से हैं. अस्पताल के बाहर उनके रहने खाने का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में कम से कम हम उन्हें दो वक्त का खाना उपलब्ध करा पा रहे हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. हमसे कई और समाजसेवी संस्थाएं जुड़ रही हैं.