मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में भोपाल क्राइम ब्रांच: नोएडा पहुंचकर फर्जी कॉल सेंटर का किया खुलासा

भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर संचालक एक पुरुष सहित चार महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें नोएडा से गिरफ्तार किया है.

Bhopal
साइबर क्राइम

By

Published : Jan 17, 2021, 3:52 PM IST

भोपाल। लगातार समाने आ रहे साइबर ठगी के मामले में भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर संचालक एक पुरुष व चार महिलाओं को भोपाल पुलिस की सायबर क्राइम टीम ने नोएडा से गिरफ्तार किया है.

ये आरोपी पिछले दो सालों से ये फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे और इनका ये फर्जी कॉल सेंटर का ऑफिस नोएडा (उप्र) में दो अलग-अलग स्थानों चल रहा था. ये आरोपी ग्लासडॉर व वर्क इंडिया कम्पनी के नाम लोगों से ठगी करते थे. जानकारी के अनुसार ये आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में तकरीबन 500 लोगों के साथ अब तक तकरीबन एक करोड़ रुपए तक की ठगी कर चुके है.

भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

भोपाल में शिकायत के बाद हुआ खुलासा

अप्रैल 2020 को भोपाल निवासी आवेदक सुनील मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर एक कंपनी ने उससे 42 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. उस शिकायत आवेदन पत्र की जांच पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, वहीं इसके बाद से ही क्राइम ब्रांच मामलों की जांच में जुट गई थी.

ऑनलाइन एड के माध्यम से देते थे नौकरी का विज्ञापन

आरोपी आम लोगों को नौकरी दिलाने के संबंध में फेक वेबएडवरटाइज बनाकर गूगल एड के माध्यम से विज्ञापन देते थे. जब कोई व्यक्ति उस वेबसाइट पर जाकर नौकरी के फार्म सबमिट करता है तो आरोपी अपने कॉलसेंटर से उस व्यक्ति को कॉल कर ऑनलाइन इन्टरव्यू लेते हैं. बाद में फर्जी डॉक्यूमेंट सेंड कर प्राइवेट संस्थानों में नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं, इसी दौरान रजिस्ट्रेशन फीस, फाइल चार्ज, एग्रीमेंट चार्ज, इंश्योरेंश फीस आदि के नाम पर धोखाधड़ी से राशि ट्रांसफर करा लेते हैं.

ये सामान हुआ बरामद

भोपाल क्राइम ब्रांच में कार्रवाई में इन आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया और इन आरोपी के पास से एक लेपटॉप, 8 मोबाइस, 5 एटीएम कार्ड व इन्टरनेट ब्रॉडबेंड कनेक्शन से संबंधित एक राऊटर और एडॉप्टर जब्त किया गया है.

सभी आरोपी अन्य राज्य के निवासी

पुलिस की गिरफ्त में आए पांच आरोपी अलग-अलग राज्यों से है इनमें गिरफ्तार पुरुष नई दिल्ली और चार महिला आरोपियों में से दो हरियाणा और दो नई दिल्ली की बताई जा रही है.

ये भी पढ़े-एमपी में साइबर ठगी के शिकार डायल करें 155260

गौरतलब है कि देश और मध्य प्रदेश में लगातार साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है और साइबर सेल के पास भी ऑनलाइन ठगी की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है. पुलिस के सामने यह साइबर ठग बड़ी चुनौती बनकर उभर रहे हैं. लिहाजा मध्य प्रदेश में सिर्फ साइबर क्राइम की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 155260जारी किया गया है. कोई भी व्यक्ति जो साइबर ठगी का शिकार हुआ है वह इस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

दूसरे राज्यों में बैठे जालसाज पुलिस के लिए चुनौती

ऑनलाइन ठगी के मामले में जब पुलिस की इन्वेस्टिगेशन होती है तो पता चलता है कि कॉल दूसरे राज्यों से आए हैं. जैसे बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश और राजस्थान. लेकिन जब पुलिस इन राज्यों में पहुंचती है और अपराधियों की धरपकड़ करती है तो पुलिस के सामने कई चुनौतियां रहती है. सबसे पहले तो पुलिस को स्थानीय पुलिस की मदद लेनी होती है, कई बार इस प्रक्रिया में इतनी देरी हो जाती है कि अपराधी ही हाथ से निकल जाते हैं. लेकिन हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद अब पुलिस को यह सहूलियत भी रहेगी कि स्थानीय पुलिस की मदद तत्काल मिल सकेगी.

हर महीने दर्ज हो रही है 300 से 400 शिकायतें

बदलते जमाने के साथ साथ अब अपराधियों ने अपराध करने के तरीके भी बदल दिए हैं. हाईटेक जमाने में अब जालसाज भी हाईटेक तरीकों से ही लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. कभी इनाम ऑफर्स के नाम पर, तो कभी बैंक कर्मी बनकर लोगों को हजारों लाखों का चूना लगा रहे हैं. तो कभी फेसबुक प्रोफाइल हैक कर भी जालसाज ठगी कर रहे हैं. आलम यह है कि राज्य साइबर सेल के पास हर महीने इस तरह की 300 से 400 शिकायतें पहुंच रही हैं हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जालसाजों को जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details