भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की पहली गौ कैबिनेट की बैठक रविवार को भोपाल में होगी. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहानआगर जाएंगे, जहां वह सालरिया में गौ-अभ्यारण पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.हालांकि पहले तय किया गया था कि पहली गौ-कैबिनेट की बैठक गौ-अभयारण्य में ही होगी, लेकिन इसके स्थान फिलहाल परिवर्तन कर दिया गया है.
वहीं गौ कैबिनेट का गठन भी कर दिया गया है. जिसमें गृह, वन, कृषि, ग्रामीण विकास और पशुपालन मंत्री को सदस्य बनाया गया है. मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसकी पहली बैठक रविवार को सुबह 11 बजे मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इसके बाद सीएम गौ-अभयारण्य आगर-मालवा जाकर गायों की पूजा करेंगे और एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
ईटीवी भारत ने किया था रियलिटी चेक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक के बाद जिस गौ अभ्यारण्य जा रहे हैं. उस गौ अभ्यारण्य का ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया था. ईटीवी भारत की टीम ने हर कंपाउंड का जायजा लिया तो स्थिति काफी गंभीर दिखाई दी थी. हर कंपाउंड में गाय बेसुध दिखाई दी. कई जगह गाय मृत पड़ी हुई थी तो कहीं पर गाय मरने का इंतजार कर रही थी. इन तड़पती गायों की थोड़ी बहुत भी सुध लेने के लिए एक कर्मचारी भी वहां नहीं दिखाई दिया. कुछ कंपाउंड में तो गाय खून के आंसू रोती दिखाई दी. लेकिन ऐसे में इन गायों को किसी प्रकार का उपचार दिया जाता नहीं दिखाई दिया. तड़पती गायों को लेकर वहां तैनात पशु चिकित्सक से बात करना चाही तो उन्होंने बात करने से साफ इंकार कर दिया.
32 करोड़ की लागत से बना था गौअभ्यारण्य
आगर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर सालरिया में कामधेनु गौअभ्यारण का निर्माण हुआ था, 32 करोड़ की लागत से एशिया के एकमात्र इस गौअभ्यारण्य की घोषणा जनवरी 2008 में शिवराज सिंह द्वारा की गई थी. 24 दिसंबर 2012 को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इसका भूमिपूजन किया था और 27 सितंबर 2017 को इसका विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया. लेकिन इस अभ्यारण्य के शुरू होने के बाद से अभी तक यह अभ्यारण भी राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है, और हिंदू धर्म में पूजी जाने वाली गाय राजनीति की वस्तु बन गई है. 472 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस अभ्यारण में 6 हजार गायों को रखने की जगह है. लेकिन वर्तमान में यहां 3 हजार 950 गायों को रखा गया है.
हालांकि सीएम शिवराज सिंह आज गौ-अभ्यारण पहुंच रहे हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि सीएम के दौरे पर गौ अभ्यारण्य में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा.