भोपाल।राजधानी भोपाल में हुई दो अलग-अलग वारदातों से लोग स्तब्ध हैं. पहले मामले में जहां पत्नी के बच्चों समेत मायके जाने से नाराज एक फायरमैन ने खुदकुशी कर ली. तो वहीं दूसरे मामले में पति ने सिर पर पत्थर मारकर पत्नी की हत्या कर दी. पहली घटना राजधानी के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की है. जहां फायर स्टेशन में काम करने वाले सुदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. शनिवार को सुदीप और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नाराज़ पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई. इसके बाद सुदीप उसे मनाने के लिए दो दिनों तक फोन करता रहा, लेकिन बात नहीं हो पाई. इससे हताश-निराश कर्मचारी ने फांसी लगा ली. कर्मचारी का ट्रांसफर भिंड हो गया था. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
शराब था फायरमैन, रोजाना होते थे झगड़े
फायरमैन सुदीप शराब पीने का आदी था. इसी को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता था. वह अपनी पूरी सैलरी शराब में उड़ा देता था, जिसके कारण परिजनों ने सुदीप की शिकायत भी फायर विभाग में की थी. उसी शिकायत के आधार पर सुदीप का ट्रांसफर भिंड कर दिया गया था. शनिवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ, तो पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी, जिसके बाद सुदीप ने मंगलवार को फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि 2 दिन सुदीप लगातार फोन भी लगाता रहा, लेकिन गुस्सा होने के कारण उससे किसी ने बात नहीं की. सोमवार शाम से जब उसने फोन नहीं लगाया, तो बेटी पिता को देखने पहुंची, तो पाया कि उसने आत्महत्या कर ली. इसके बाद बेटी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.