मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक माह में 2500 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल जिला पुलिस ने 24 मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक ढाई हजार लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर FIR  दर्ज की है, इनमें खासतौर पर बेवजह घरों के बाहर घूमने और बिना अनुमति दुकान खोलने के मामले सबसे ज्यादा हैं.

fir-registered-against-2-dot-5-thousand-people-for-violating-lock-down-in-a-month-in-bhopal
भोपाल

By

Published : Apr 27, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 4:46 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. राजधानी पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज

आलम ये है कि पिछले एक महीने में भोपाल जिला पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन करने वाले 2495 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये सभी प्रकरण 24 मार्च से लेकर 26 अप्रैल के दौरान पंजीबद्ध किये गए हैं.

चौंकाने वाली बात तो ये है कि इन प्रकरणों में सबसे ज्यादा मामले बेवजह घरों से बाहर घूमने को लेकर है, इसके अलावा बिना अनुमति दुकान खोलने और गुटखा-सिगरेट बेचने के मामले भी शामिल हैं, वहीं जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई दोपहिया और चार पहिया वाहन भी जब्त किये हैं.

Last Updated : Apr 27, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details