भोपाल।सरकार के लाख प्रयास के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के छोला कोलार थाना क्षेत्र का है, जहां एक ही दिन चार मामले सामने आए हैं. जिसमें एक बलात्कार और तीन छेड़छाड़ के मामले शामिल हैं, जिसमें से एक कोलार थाना क्षेत्र का है.
नहीं रुक रहीं महिला अपराध की घटनाएं, लगातार थानों में हो रहीं शिकायतें
राजधानी भोपाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला छोला थाना क्षेत्र का है, जहां एक ही दिन चार मामले सामने आए हैं.
पहला मामला बलात्कार का है, जिसमें एक महिला ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं दौ और मामले नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के है, जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.
चौथा मामला राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र का है, जहां 26 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ करने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही युवती ने जातिसूचक गाली देने का आरोप भी लगाया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.