मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: वेट लिफ्टिंग-फैशन डिजाइनिंग की शौकीन लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, बनना चाहती थी पुलिस की आला अफसर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी मच गई. लड़की पुलिस में भर्ती होने के लिए जी जान से तैयारी कर रही थी. जिंदादिल लड़की की मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी सुलझने की बजाए उलझती जा रही है. (fashion designer Girl found dead Bhopal)

fashion designer found dead Bhopal
फैशन डिजाइनिंग की शौकीन लड़की की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 7:47 PM IST

भोपाल।शहर के कोलार की एक जिंदादिल लड़की जो इलाके में वेट लिफ्टिंग और अपने अनूठे फैशन सेंस की वजह से मशहूर थी आज उसकी लाश बरामद हुई. अकबरपुर में रहकर अपने शौक के साथ ही यह लड़की एक पुलिस अफसर बनने का ख्वाब सजाए थी और इसके लिए वो जी-तोड़ मेहनत भी कर रही थी. मगर अचानक से जब उसकी लाश मिली तो घरवाले भी सदमे में आ गए. युवती का नाम नेहा परते हैं मगर उसे घरवाले कल्पना कहकर पुकारते थे. किसी आम दिन की तरह वो घर पर दो बहनों को छोड़कर परिजन बाहर निकले थे. मगर वापस आए तो उन्हे घर की लाडली मृत मिली.

पुलिस ने क्या खुलासा किया: मामला कोलार थाना क्षेत्र के अकबरपुर का है. पुलिस के अनुसार जिस नेहा परते नाम की युवती की लाश मिली उसकी हत्या हुई है या यह आत्महत्या इस पर फिलहाल सटीक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कोलार थाने के ASI सुनील त्रिपाठी का कहना है कि मामले का असल खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. दरअसल छात्रा के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजन की माने तो युवती का संदिग्ध हालत में मिला. उसके गले पर एक तरफ एक निशान मिला है जिससे शक बढ़ गया है.

घर के पीछे के दरवाजे क्यों खुले थे: मामले की जांच कर रहे एएसआई सुशील त्रिपाठी ने बताया कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन पूरा परिवार उज्जैन गया हुआ था. घर में दो बहनें सुनीता और कल्पना ही थी. बड़ी बहन साक्षी परिवार के साथ उज्जैन गई थी. शाम के समय सुनीता किसी काम से बाहर गई थी और करीब रात 8 बजे घर आई तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था. भीतर की तरफ से ताला लगा हुआ था. सुनीता ने बाहर से ही कल्पना के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन रिस्पांस नहीं मिला. एक के बाद एक कई कॉल किए गए, फिर भी काेई रिस्पांस नहीं आया. इसके बाद सुनीता ने अपने एक परिचित को कॉल किया.

Must Read These Crime News

दोस्त ने कमरे में क्या देखा: दोस्त के आने के बाद दोनों दीवार फांदकर अंदर गए तो देखा कि मुख्य गेट को छोड़ घर के सभी दरवाजे खुले हैं और कल्पना की आवाज तक नहीं आ रही थी. जब कल्पना के कमरे में पहुंचे तो उसे अचेत हालत में देख सभी शॉक में आ गए. सुनीता और उसके मित्र ने पड़ोसियों की मदद से अचेत पड़ी नेहा को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि कल्पना की काफी देर पहले मौत हो गई है.

फैशन डिजायनिंग और वेट लिफ्टिंग करती थी: परिजन ने बताया कि कल्पना इतनी कमजोर नहीं थी कि सुसाइड कर ले, यह मामला संदिग्ध है. उन्होंने बताया कि वह हेल्थ को लेकर बहुत ही जागरुक लड़की थी और जिम में रेगुलर वेट लिफ्टिंग करती थी. पुलिस में भर्ती होने का सपना था और साथ ही गोविंदपुरा ITI से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी कर चुकी थी. एएसआई सुनील त्रिपाठी ने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते, फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं और जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details