मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपालः नीलम पार्क में किसानों का प्रदर्शन, 6 नेता गिरफ्तार, बाद में हुए रिहा

भोपाल के नीलम पार्क में किसान यूनियन (Farmers union) कृषि कानूनों के विरोध में किसान सत्याग्रह(Kisan Satyagraha) के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने 6 किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना था कि प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं थी.

Farmers protest in Bhopal
भोपाल में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 23, 2020, 6:47 PM IST

भोपाल। आज किसान दिवस है. दिल्ली में अन्नदाता भूख हड़ताल पर हैं. किसान आंदोलन के समर्थन में भोपाल के नीलम पार्क में किसान सत्याग्रह का आयोजन किया गया. लेकिन प्रदर्शन के पहले ही दिन किसान यूनियन के 6 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई. सुरक्षा के मद्देनजर पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

भोपाल में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

सोशल मीडिया से आंदोलन की अपील

तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में भोपाल के नीलम पार्क में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान सत्याग्रह का सोशल मीडिया पर ऐलान किया गया था. जिसके बाद प्रदर्शनकारी पार्क में जमा हो गए.

प्रदर्शन करने की नहीं मिली थी अनुमति

एसपी साउथ साईं कृष्णा ने बताया कि किसानों को प्रदर्शन करने की किसी भी तरह की अनुमति नहीं मिली थी. इसके बावजूद भी किसान प्रदर्शन करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र से भोपाल पहुंच रहे थे. जिसके चलते अरेरा हिल्स से ही 6 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि उन्हें मुचलके पर जमानत दे दी गई थी.

किसानों को दबा रही सरकार

किसान नेताओं का कहना है कि सराकर किसान आंदोलन का दबाने की कोशिश कर रही है. किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार ने जिस हिटलरशाही के तहत शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने आ रहे किसानों को रोक दिया है. शिवराज सरकार वही है, जिनके रहते हुए मंदसौर में किसानों पर गोली चलाई गई थी. किसान नेताओं ने कहा कि क्या किसान अपनी जायज मांगें भी नहीं रख सकते हैं ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details