मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो: शिवम की मौत मामले में बड़ा खुलासा, परिजनों ने ही निकाली थी चैन, अंगूठी और पर्स

शिवम मिश्रा के शव से चैन-अंगूठी और पर्स निकालने का वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवम के परिजन ही शव से अंगूठी-पर्स और चैन निकाल रहे हैं.M

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 21, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 5:27 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल पुलिस की कस्टडी में हुई शिवम मिश्रा की मौत मामले में चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में शिवम के परिजन ही शव से चैन, अंगूठी और पर्स निकालते नजर आ रहे हैं. जबकि मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लूट का आरोप लगाया है.


मृतक के शव से चैन- अंगूठी निकालने का यह वीडियो उस वक्त का है जब शिवम के शव को हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में ले जाया गया था. वीडियो में शिवम की मां और कुछ युवक नजर आ रहे हैं. जो चैन-अंगूठी और पर्स निकालते वक्त यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'निकाल लो छोटू कुछ नहीं होता है' वहीं दूसरी बार फिर एक युवक कहता है कि भाई कुछ नहीं होता कड़ा, पर्स निकाल लो.

वीडियो में कुछ युवकों के अलावा शिवम की मां स्ट्रैचर पर रखे शव के पास बैठी नजर आ रही है. शव के पास पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड भी खड़ा नजर आ रहा है. शिवम के परिजनों ने चैन- अंगूठी और पर्स की लूट का आरोप पुलिस पर लगाया है. जबकि पुलिस ने लूट के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. माना जा रहा है कि अब पुलिस वीडियो को न्यायिक जांच में भी शामिल करेगी.

शिवम मिश्रा के शव से परिजनों ने निकाली अंगूठी-पर्स

बैरागढ़ थाना इलाके में शिवम मिश्रा की कार बीटीआरएस कॉरीडोर से टकरा गई थी. आरोप है कि पहले डायल 100 के जवान और बाद में बैरागढ़ थाने की पुलिस ने उसके साथ जमकर मारपीट की. इस बीच उसने सीने में दर्द की भी शिकायत की, लेकिन आरोप है कि कि इसके बाद भी उसे पीटा जाता रहा. इस दौरान शिवम की मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिसवाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शिवम मिश्रा की मौत हार्ट अटैक से होना सामने आया है. मृतक के परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि मृतक शिवम मिश्रा के पिता और चाचा भी पुलिस विभाग में हैं.

नोटःईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jun 21, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details