मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज नहीं करने पर अस्पताल में बवाल, परिजनों ने पूरे स्टाफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो - सीसीटीवी फुटेज

पालीवाल अस्पताल में मरीज के परिजनों ने स्टॉफ के साथ जमकर मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसमें साफ दिख रहा है कि तीमारदार महिला-पुरुष सबकी एक तरफ से पिटाई कर रहे हैं.

इलाज नहीं करने पर अस्पताल में बवाल, परिजनों ने पूरे स्टाफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो

By

Published : Aug 11, 2019, 5:31 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड के पास स्थित पालीवाल अस्पताल में मरीज के परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया. परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ के साथ मारपीट भी की, लेकिन हद तो तब हो गई, जब परिजनों ने अस्पताल में मौजूद नर्सों-महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनकी भी पिटाई कर दी. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें परिजन महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

इलाज नहीं करने पर अस्पताल में बवाल, परिजनों ने पूरे स्टाफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो
मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर पहले पैसे मांगे और फिर इलाज करने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर उनका अस्पताल प्रबंधन से विवाद हो गया. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह मरीज के परिजन अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने गोविंदपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे सभी आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है, अब पुलिस इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जब मरीज को लाया गया था, उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे, इसलिए उन्हें किसी दूसरे अस्पताल जाने के लिए कहा, लेकिन वे यहीं इलाज करवाने के लिए अड़े हुए थे. जिसके बाद ये सब हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details