भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के 23 छात्रों का निष्कासन रद्द कर दिया गया है, इस मामले में जांच कमेटी ने सभी छात्रों को राहत दी है. विश्वविद्यालय की जांच कमेटी ने छात्रों के माफीनामे के बाद निष्कासन वापस ले लिया है. एमसीयू की दो फैकल्टी पर जातिवादी टिप्पणी का आरोप लगाकर विरोध करने वाले 23 छात्र-छात्राओं को निष्कासित कर दिया गया था.
MCU के 23 छात्र-छात्राओं को मिली राहत, कुलपति ने दी परीक्षा देने की अनुमति
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के 23 छात्र-छात्राओं को राहत मिल गई है. सभी छात्रों का निष्कासन रद्द कर दिया गया है.
दो प्रोफेसर के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था. पहले पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए और बाद में विश्वविद्यालय ने 23 छात्रों को निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद छात्रों के समर्थन में अलग-अलग संगठन सड़कों पर उतर गये.
छात्रों को मिली प्रैक्टिकल देने की परमिशन
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गुरुवार देर शाम तक छात्रों के साथ बैठक की. जिसमें पूर्व छात्र भी शामिल थे. छात्रों ने घटनाक्रम पर माफी मांगी. जिसके बाद एमसीयू के कुलपति दीपक तिवारी ने छात्रों को प्रैक्टिकल देने की अनुमति दे दी है. लिहाजा अब सभी छात्र आने वाली 23 दिसंबर को परीक्षा दे सकेंगे. हालांकि, छात्रों पर दर्ज की गई एफआईआर अब तक वापस नहीं ली गई है.