भोपाल। पर्यटन को बढ़ावा देने और और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए एक्सप्लोर सतपुड़ा के तीसरे चैप्टर का आयोजन इस बार राजधानी भोपाल से किया जाएगा. 2 दिवसीय इस साईकल राइड में लगभग 70 लोग भाग लेंगे जो कि तवा डैम, मधाई से होते हुए पचमढ़ी में खत्म होगी.
पर्यटन को बढावा देने भोपाल पहुंचा एक्सप्लोर सतपुड़ा, 23 अगस्त से होगा शुरू - polution
एक्सप्लोर सतपुड़ा के तीसरे चैप्टर का आयोजन इस बार राजधानी भोपाल से किया जाएगा. 2 दिवसीय इस साइकल राइड में लगभग 70 लोग भाग लेंगे जो कि तवा डैम, मधाई से होते हुए पचमढ़ी में खत्म होगी.
एक्सप्लोर सतपुड़ा की जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मध्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि हम प्रदेश में ऐसे इवेंट आयोजित करें जिसमे देश-विदेश के लोगों की भागीदारी हो. बघेल ने बताया कि साइकिल राइड उन जगहों पर लो जाया जाएगा जहां पर्यटन की कमी है. मध्यप्रदेश के पर्यटन के बारे में बात करते हूए मंत्री ने कहा हमारे पास राष्ट्रीय पार्क है, ट्रैकिंग, साइकिलिंग और एडवेंचर के लिए स्थान है बस जरूरत है इन्हें बढ़ाने देने की.
गौरतलब है कि साइकिल सफारी का यह तीसरा चैप्टर है,इससे पहले दोनों चैप्टर नागपुर से शुरू किए गए थे पर इस बार इसे राजधानी भोपाल से शुरू किया जाएगा. साइकिल सफारी 23 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त को खत्म होगी.