भोपाल। राजधानी से जल्द ही इंटरनेशनल प्लाइट उड़ान भर सकती है, इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. सोमवार को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के इमिग्रेशन विभाग के ऑफिसर्स और मुंबई से सिविल एविएशन की टीम ने इसके लिए भोपाल एयरपोर्ट का दौरा किया है.
भोपाल से जल्द शुरू हो सकती है इंटरनेशनल फ्लाइट - सिविल एविएशन
राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट चलाने की कवायद शुरू हो गई है, जिसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और सिविल एविएशन की टीम ने एयरपोर्ट को दौरा किया.
इस बारे में जानकारी देते हुए राजा भोज एयरपोर्ट के निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि दौरे पर आई टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लिया है और टीम को एयरपोर्ट के पास उपलब्ध जमीन पर्याप्त लग रही है. टीम ने इंटरनेशनल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर काउन्टर, बैंक-एटीएम और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने को कहा है.
अनिल विक्रम ने बताया कि टीम के सुझाए सभी कामों को जल्द पूरा किया जाएगा और उसके बाद भोपाल से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू की जा सकेगीं. इन सब में कितना समय लगेगा अभी कहा नहीं जा सकता पर कोशिश है कि जल्द काम पूरा कर लिया जाए.