मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहाली की मांग कर रहे भोपाल एम्स से निकाले गये कर्मचारी दिल्ली तक करेंगे पैदल मार्च - aiims

अपनी बहाली और अन्य मांगों को लेकर एम्स से निकाले गये कर्मचारी भोपाल से दिल्ली तक पैदल मार्च करेंगे और दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे.

एम्स से निकाले गये कर्मचारी

By

Published : Jun 16, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 10:54 PM IST

भोपाल। एम्स भोपाल से निकाले गए आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों का हक दिलाने के लिए कर्मचारी कल्याण संगठन एम्स का एक दस्ता भोपाल से दिल्ली तक पैदल मार्च करेगा, जो इन कर्मचारियों की बहाली और अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को सौंपेगा. संगठन के सचिव विजय बालदे ने बताया कि एम्स में बहुत अनियमितताएं हैं, जिसे कुछ हद तक कम करना चाहते हैं.

हाली की मांग कर रहे भोपाल एम्स से निकाले गये कर्मचारी, दिल्ली तक करेंगे पैदल मार्च

यह है मामला-

  • एम्स के कर्मचारी कल्याण संगठन के लगभग 60 से 70 संविदा और आउट सोर्स कर्माचारियों को भ्रष्टाचार के तहत निकाला गया था.
  • अब ये कर्मचारी अपनी बहाली की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है हमारी यही मांग है कि हम सबको बहाल किया जाये.
  • बहाली की मांग के साथ ही कर्मचारी एम्स में अनियमितताओं को कम करने की मांग भी कर रहे हैं.
  • कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भोपाल से दिल्ली तक पैदल मार्च निकालेगा.
  • ये सभी दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपेंगे.
  • एम्स से निकाले गए कर्मचारी एम्स निदेशक डॉक्टर सरमन सिंह के ऊपर आरोप लगा रहे हैं.
  • कर्मचारियों का कहना है कि उनके आने से एम्स में भ्रष्टाचार बढ़ा है, उन्हें गलत तरीके से निकाला गया है, नए कर्मचारियों की भर्ती भी गलत तरीके से हुई है.
Last Updated : Jun 16, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details