मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में हर रविवार 'दे ताल भोपाल' का होगा आयोजन - Social harmony

भोपाल राजधानी में हर रविवार को 'दे ताल भोपाल' का आयोजन किया जाएगा आयोजन बड़े तलाब के बोट क्लब पर होगा इसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक, पर्यावरण संरक्षण, और लोगों में मेल-मिलाप कर सामाजिक सौहार्द बनाना.

De Tal Bhopal organized
हर रविवार 'दे ताल भोपाल' का आयोजन

By

Published : Dec 7, 2019, 9:49 PM IST

भोपाल। राजधानी में हर रविवार को 'दे ताल भोपाल' का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन बड़े तलाब के बोट क्लब पर होगा. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक, पर्यावरण संरक्षण, और लोगों में मेल-मिलाप कर सामाजिक सौहार्द बनाना.

हर रविवार 'दे ताल भोपाल' का आयोजन

आयोजन में सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी भी दी जाएगी. 'दे ताल भोपाल' कार्यक्रम में कई तरह के गेम भी खेले जाएंगे. जैसे- फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, जुंबा, साइकलिंग, योगा, कल्चर एक्टिविटी समेत सेहत से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम होंगे.

'दे ताल भोपाल' कार्यक्रम को नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, बीसीसीएल करवा रहा है. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही सामाजिक मुद्दे पर नुक्कड़ नाटक होंगे. इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया कि आयोजन का नाम 'दे ताल भोपाल' इसलिए रखा है कि भोपाल को तालाबों के नाम से जाना जाता है. भोपालवासियों से निगम कमिश्नर ने अपील की है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details