आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें'
1. पश्चिम बंगाल : तीन विधानसभाओं के नतीजे आज, CM की कुर्सी बचाने के लिए करना होगा जीत से 'आगाज'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीएम बने रहने के लिए भवानीपुर विधानसभा का चुनाव जीतना जरूरी है. भवानीपुर सहित पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभाओं में वोटों की गिनती रविवार सुबह से शुरू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर
2. गुजरात : गांधीनगर नगर निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान
गांधीनगर नगर निकाय (जीएमसी) के 11 वार्डों की 44 सीटों पर तीन अक्टूबर को मतदान होगा. यह चुनाव अप्रैल में होने थे लेकिन कोविड-19 के चलते इन्हें टाल दिया गया था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
3. अमेजन इंडिया आज से 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' सेल शुरू करेगी
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया आज से अपना त्योहारी सेल 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' शुरू करेगी. इससे पहले कंपनी ने चार अक्टूबर से यह सेल शुरू करने की घोषणा की थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4. ऑटो पार्ट्स के तीन मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
इंदौर गेट क्षेत्र में शहर के ऑटो पार्ट्स के बड़े कारोबारी भारत स्कूटर ऑटो पार्ट्स के तीन मंजिला शोरूम में रविवार तड़के भीषण आग लग गयी. आग लगने से शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया. पढ़िए पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. खंडवा के टिकट पर फंसा पेंच! नामों के पैनल लेकर दिल्ली जाएंगे कमलनाथ, हाईकमान लेगा आखिरी फैसला, अरुण यादव का नाम सबसे आगे
मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के टिकट के लिए कांग्रेस में खींचतान जारी है. सबसे बड़ा पेंच फंसा है खंडवा लोकसभा सीट को लेकर. भोपाल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर टिकट वितरण को लेकर अहम बैठक हुई. पढ़िए पूरी खबर.
2. विधानसभा रैगांव: यहां विकास पर लड़ा जाएगा उपचुनाव, बुनियादी सुविधाओं का भी है अभाव
उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सतना की रैगांव विधानसभा सीट में पार्टियां विकास के दावे कर रही है. दूसरी तरफ रैगांव विधानसभा की कोठी नगर पंचायत में वार्ड 12 के बच्चे बारिश के 4 महीनों में 2-2 फीट पानी में स्कूल जाने को मजबूर है. पढ़िए पूरी खबर.
3. Slip of Tongue पर विजय शाह को विरोधियों ने घेरा, कांग्रेस ने कहा- दिल का दर्द बाहर आया
खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) में भाजपा को जिताने का मंत्र देने मांधाता पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि मुझे पार्टी ने एक भी पोलिंग बूथ नहीं जिताने की जिम्मेदारी दी हैं. हालांकि शाह ने वीडियो जारी कर बयान पर सफाई भी दी है. इस पर कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि ये मंत्री जी के दिल का दर्द बाहर आया है. पढ़िए पूरी खबर.
4. बीजेपी सांसद केपी यादव ने सिंधिया पर दिया बयान, कांग्रेस बोली 'टिकाऊ की बिकाऊ को सलाह' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है video
एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान की एक वीडियो क्लिप में सिंधिया के हाल ही में हुए ग्वालियर दौरे और इस दौरान हुए उनके जबरदस्त स्वागत से जुड़ा सवाल पूछा गया था. पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने लोगों को समझाने की सलाह देते नजर आए. पढ़िए पूरी खबर.
5. उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया पहले प्रत्याशी का ऐलान, पृथ्वीपुर सीट से नितेन्द्र सिंह राठौर को बनाया उम्मीदवार
मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पहले प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह के बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया है. बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन के बाद पृथ्वीपुर सीट खाली हुई थी. पढ़िए पूरी खबर.
6. चुनाव आयोग ने एलजेपी का चुनाव चिह्न फ्रीज किया
लोक जनशक्ति पार्टी में चाचा पशुपति पारस बनाम भतीजे चिराग पासवान के बीच चल रही नेतृत्व की जंग के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने का फैसला लिया है. अब इस कार्रवाई के बाद पशुपति कुमार पारस और चिराग दोनों ही इस चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
7. जल जीवन मिशन मोबाइल ऐप लॉन्च, पीएम मोदी बोले- 2 लाख गांवों में कचरा प्रबंधन शुरू
पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री दोनों महान व्यक्तित्वों के हृदय में भारत के गांव ही बसे थे. मुझे खुशी है कि आज के दिन देशभर के लाखो गांवों के लोग ग्राम सभाओं के रूप में जल जीवन संवाद कर रहे हैं.पढ़िए पूरी खबर.
8. बापू की जयंती : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया समेत तमाम नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजधाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. साथ ही मोदी और अन्य नेताओं नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं, गांधी जयंती पर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शांति के लिए अपना आह्वान दोहराया. पढ़िए पूरी खबर.
9. पद रहे न रहे राहुल-प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा : सिद्धू