भोपाल। राजधानी में EOW ने हरजीत धनवानी के खिलाफ हवाला कनेक्शन के मामले में एफआईआर दर्ज की है. हरजीत के आईसीआईसीआई बैंक खाते में गलत तरीके से अलग-अलग समय पर कुल 24 लाख 20 हजार रुपये जमा किए गए हैं, जिन्हें भोपाल में नगद निकाला गया है.
कारोबारी हरजीत के हवाला कनेक्शन का हुआ खुलासा, EOW ने दर्ज की FIR - ICICI Bank
भोपाल के कारोबार हरजीत धनवानी के खिलाफ ईओडब्लू ने हवाला कनेक्शन के संदेह में मामला दर्ज किया है. फिलहाल ईओडब्लू पूरे मामले की जांच कर रही है.
ईओडब्ल्यू के अनुसार से ट्रांजैक्शन हवाला कारोबार या किसी अवैध गतिविधियों के लिए किया गया है. लिहाजा ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही उन लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने हरजीत के खाते में अलग- अलग राज्यों से रुपए जमा कराए हैं.
ईओडब्ल्यू आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान हरजीत बैंक में खाता होने की बात से ही मुकर गया. हालांकि ईओडब्ल्यू की पड़ताल के बाद पता चला कि हरजीत ने ही इस खाते में चेक भी जमा कराया है. ईओडब्लू ने आरोपी हरजीत को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है.