भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के स्कॉलरशिप फॉर्म नहीं भरे जाने पर जमकर हंगामा किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र भी प्रदर्शन में शामिल हुए. इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों का आरोप है कि लगातार शिकायतें करने के बाद भी विश्वविद्यालय छात्रों के स्कॉलरशिप फॉर्म को आगे फॉरवर्ड नहीं कर रहा.
बीयू में छात्रों का नहीं भराया जा रहा स्कॉलरशिप फॉर्म, छात्रों ने किया हंगामा
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ विश्वविद्यालय का घेराव किया. स्कॉलरशिप फॉर्म नहीं भरे जाने पर गुस्साए छात्रों ने कुलपति आरजे राव से जवाब मांगा है.
बीयू में इंजीनियरिंग छात्रों ने किया हंगामा
नहीं मिल रही स्कॉरशिप
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों का कहना है ये पहली बार नहीं जब स्कॉलरशिप को लेकर हमें इस तरह हंगामा करना पड़ रहा है. पिछले साल भी कई छात्रों की स्कॉलरशिप इसीलिए रुक गई थी क्योंकि विश्वविद्यालय ने छात्रों के फॉर्म को आगे फॉरवर्ड नहीं किया था. ऐसे में हम छात्रों को फॉर्म भरने में आर्थिक कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. कुलपति आरजे राव ने छात्रों से बुधवार तक का समय मांगा है.