भोपाल। एम्स से निकाले गए संविदा और आउटसोर्स किए गए कर्मचारियों ने एक बार फिर भोपाल एम्स प्रशासन और निदेशक डॉ सरमन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है. इन कर्मचारियों का कहना है कि एम्स में कई तरह के घोटाले हो रहे हैं और निदेशक अपनी मनमर्जी से वहां पर कर्मचारियों की भर्ती कर रहे हैं.
कर्मचारी कल्याण संगठन एम्स के सचिव विजय बालदे ने बताया कि एम्स में काफी सारी अनियमितताएं हैं. एम्स के करीब 60-70 संविदा और आउटसोर्स किए गए कर्मचारियों को गलत तरीके से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि निकाले गये कर्मचारियों को बहाल किया जाए. वहीं एक कर्मचारी कविराज पांडेय सबकी मांगों का ज्ञापन लेकर भोपाल से दिल्ली तक पैदल रवाना हुए हैं.