भोपाल। राजधानी के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कोरोना महामारी के बीच अपने कर्मचारियों को एक आदेश जारी करके धर्म संकट में डाल दिया है. दरअसल कंपनी ने सभी कमर्चारियों को अटेंडेंट्स के लिए बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का फरमान जारी किया है. इसके बाद कर्मचारियों और परिवारों में कोरोना के भय का माहौल पैदा हो गया है.
वहीं विभाग के इस आदेश को लेकर मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉयज एंड इंजीनियर के प्रदेश संयोजक व्हीके परिहार का कहना है एक तरफ सरकार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का प्रचार प्रसार कर रही है. ऐसे में एक ही मशीन से सभी कर्मचारी अगर अपनी अटेंडेंस लगाएंगे तो, संक्रमण का खतरा ज्यादा है.