मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

AIIMS Bhopal: एम्स में नहीं हो रहा अन्य बीमारियों का इलाज, मरीज परेशान

भोपाल में लगे कोरोना कर्फ्यू का असर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS) भोपाल में भी दिखाई दे रहा है. कोरोना मरीजों के कारण यहां पर अन्य बीमारियों के मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है.

AIIMS Bhopal
एम्स भोपाल

By

Published : Apr 13, 2021, 4:05 PM IST

भोपाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी भोपाल में लगे कोरोना कर्फ्यू का असर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS) भोपाल में भी दिखाई दे रहा है. कोरोना मरीजों के कारण यहां पर अन्य बीमारियों के मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है. कोरोना कर्फ्यू के कारण ये मरीज अपने घर नहीं जा पा रहे हैं और एम्स के बाहर ही ये इंतजार करने को मजबूर हैं.

एम्स में नहीं हो रहा अन्य बीमारियों का इलाज

चालानी कार्रवाई पर भड़के तरुण भनोत, महिला पुलिस आरक्षक को दी सस्पेंड कराने की धमकी

एम्स में ओटी बंद

इलाज के इंतजार में बैठे मरीज

एम्स भोपाल में कोविड मरीजों के चलते ऑपरेशन थियेटर बंद कर दिया गया है. जिससे कोविड के अलावा आंख, कान, हड्डी और पेट संबंधी बीमारियों के मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है. एम्स के बाहर सागर, विदिशा, छतरपुर सहित अन्य जिलों के मरीज इलाज के अभाव में पेड़ों के नीचे बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस मामले में मरीजों का कहना है कि एक-दो दिन के इंतजार के बाद डाक्टर मिल रहे हैं, फिर नंबर आने पर इलाज हो पा रहा है. कोरोना कर्फ्यू के कारण अब घर नहीं जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details