भोपाल।स्कूल शिक्षा विभाग ने किताबों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को ना भेजने वाले भोपाल जिले के 20 स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि 15 जनवरी तक स्कूलों से जवाब मांगा गया था लेकिन कई स्कूलों ने जवाब नहीं दिया है. जिन्हें 6 फरवरी तक का समय दिया गया है. यदि 6 फरवरी तक जवाब नहीं दिया स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन स्कूलों से संतुष्टि पूर्ण जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
भोपाल जिले के 20 स्कूलों को शिक्षा विभाग ने किया नोटिस जारी, किताबों की सूची मांगी
भोपाल जिले में चल रहे 20 स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर किताबों की सूची मांगी थी. 6 फरवरी तक जबाव नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल कलेक्टर एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने भोपाल जिले में चल रहे सीबीएसई और आईसीएसई के सभी प्राइवेट स्कूलों को उनके द्वारा संचालित हो रहीं सभी पुस्तकों की सूची 15 जनवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे. निर्देश के बाद भी जिन स्कूलों ने सूची उपलब्ध नहीं कराई है उन स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों से लगातार शिकायतें मिलने के बाद स्कूलों पर कार्रवाई की गई थी.
अभिभावकों ने स्कूलों पर आरोप लगाए थे कि स्कूल में सब्जेक्ट के अलावा अन्य किताबें मंगाई जाती हैं, जो पर्टिकुलर शॉप पर बिकती हैं. 15 जनवरी तक 20 ऐसे स्कूल हैं जिन्होंने शिक्षा विभाग को जवाब नहीं दिया है. जिस पर अब शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. कई स्कूलों ने अब तक जिला शिक्षा अधिकारी को सूची नहीं भेजी है. उन स्कूलों को अब 6 फरवरी तक का वक्त दिया गया है. यदि स्कूलों ने नोटिस नहीं दिया तो स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.