भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नंबर वन आने के लिए भोपाल नगर निगम ने नई शुरुआत की है. भोपाल में अब ई-वेस्ट एंबुलेंस चलाने की तैयार की जा रही है. जो जल्द ही भोपाल की सड़कों पर दिखाई देगी. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और नगर निगम महापौर आलोक शर्मा ने ई-वेस्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई है.
इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ से निजात दिलाएगी ई-वेस्ट एंबुलेंस, मंत्री जयवर्धन सिंह ने दिखाई हरी झंडी - ई-वेस्ट एंबुलेंस
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नंबर वन आने के लिए भोपाल नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है, ई-क्लीनिक के बाद अब शहर में ई-वेस्ट एंबुलेंस की शुरुआत की गई है. जिसके नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने हरी झंडी दिखाई है.
इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ ई-वेस्ट से निजात दिलाने के लिए शहर में ई-क्लीनिक के साथ ही अब ई-वेस्ट एंबुलेंस की शुरूआत की गई है. इस एंबुलेंस के जरिए कबाड़ियों से ई-वेस्ट खरीदा जाएगा, ई-वेस्ट मुहैया कराने वालों को ग्रीन सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा. इसके साथ ही भोपाल देश का पहला नगर निगम बन जाएगा, जहां ई- वेस्ट क्लीनिक और ई-वेस्ट एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी.
बता दें कि ई-वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स- 2016 का पालन करने एवं निवेश के वैज्ञानिक निष्पादन के लिए भानपुर खंती में देश का पहला ई-वेस्ट क्लीनिक शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा सार्थक संस्था द्वारा ई-वेस्ट एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है. सार्थक संस्था के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने संस्था को प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी अथॉरिटी बनाया है. ई-वेस्ट एंबुलेंस भोपाल के प्रमुख चौराहों पर रखी जाएगी. इसके अलावा इस एंबुलेंस को नगर निगम के कॉल सेंटर पर फोन कर कर भी घर बुलाया जा सकता है.