भोपाल।शुक्रवार को लगभग आधे भोपाल को पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा. शटडाउन के चलते आधे शहर में जल संकट रहेगा. दरअसल नर्मदा जल प्रदाय परियोजना के संयंत्रों का शुक्रवार को मेंटेनेंस किया जाना है. जिसके चलते सुबह 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक नगर निगम के 13 जोन की कई कॉलोनियों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी.
आधे शहर में प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई
राजधानी भोपाल में नर्मदा जल प्रदाय परियोजना के संयंत्रों का मेंटेनेंस शुक्रवार को किया जाना है. जिसके चलते लगभग आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी. इसके लिए नगर निगम ने आदेश जारी कर इन इलाकों को सूचित किया है. बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस के चलते नगर निगम के 13 जोन स्थित कई कॉलोनियों में जल संकट रहेगा. जिनमें खासतौर पर कोलार केरवा और बड़ा तालाब वाले इलाके समेत पुराना शहर शामिल है.
टैंकरों से होगी पानी की सप्लाई
नर्मदा जल प्रदाय परियोजना के संयंत्रों में मेंटेनेंस को लेकर जिन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. उन इलाकों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा. निगम अधिकारियों के मुताबिक इनमें से कई इलाकों में पहले से ही टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाता है. लेकिन शुक्रवार को होने वाले मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में टैंकरों की संख्या लगभग दोगुनी कर दी जाएगी. जिससे प्रवासियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
इन इलाकों में होगा जल संकट
भोपाल के जिन इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. उनमें नारियल खेड़ा, टीला जमालपुरा, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा, बरखेड़ा पठानी, अवधपुरी क्षेत्र,आनंद नगर, इंद्रपुरी, अयोध्या नगर, कटारा हाउसिंग बोर्ड, करौंद चौराहा क्षेत्र, बावड़िया कला, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, मिसरोद, अन्ना नगर और कस्तूरबा नगर शामिल है.