मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयुष पद्धति से तैयार औषधि जल्द बाजार में आएगी, केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेद, आयुष औषधियों के सेवन की बात कही थी, जिसे देखते हुए केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है.

Union Ministry of AYUSH
केंद्रीय आयुष मंत्रालय

By

Published : Apr 28, 2020, 12:16 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 12:21 PM IST

भोपाल। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि जल्द ही आयुर्वेद के क्वाथ, यूनानी के आयुष जोशादा और सिद्धा के आयुष फार्मूले को जल्द से जल्द अनुमति प्रदान करें.

आयुष पद्धति से तैयार औषधि

इस औषधि के बारे में जानकारी देते हुए मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर भोपाल के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश पांडे ने बताया कि ये औषधि तुलसी, दालचीनी, शुंठी और कृष्ण मिरीच के एक निश्चित अनुपात को लेकर बनाई जाएगी और जल्द ही बाजार में आ सकती है.

ये औषधि पाउडर और टेबलेट दोनों रूप में मौजूद होगी. चूंकि अभी तक कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार नहीं हुआ है, ऐसे में हमारे यहां ये औषधि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बनाए रखने के लिए कारगर साबित होगी.

Last Updated : Apr 28, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details