भोपाल | राज्य सरकार ने गांधी मेडिकल कॉलेज जीएमसी के डॉ. आदित्य अग्रवाल को प्रभारी डीन बनाया है. वहीं अबतक डीन का कार्यभार संभाल रहे डॉ टीएन दुबे को रीलीव कर दिया गया है. पहले डॉ. आदित्य अग्रवाल कॉलेज के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट में बतौर हेड ऑफ डिपार्टमेंट के रुप में कार्यरत थे.
जीएमसी से टीएन दुबे को किया गया रिलीव, डॉ.अग्रवाल बने नए प्रभारी डीन - Governor Lalji Tandon
भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज में डीन का कार्यभार संभाल रहे डॉ टीएन दुबे को राज्य सरकार ने मेडिकल यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया है.
गांधी मेडिकल कॉलेज में डीन का कार्यभार संभालेंगे डॉ. अग्रवाल
राज्यपाल लालजी टंडन ने बीते दिनों मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन एवं न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. दुबे को मेडिकल यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया था. ये नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 की धारा 12 की उप धारा एक के अंतर्गत की गई थी, संभवत डॉ. दुबे सोमवार को मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति पद का कार्यभार संभालेंगे.
डॉ. दुबे का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने के बाद 4 सालों तक रहेगी.