भोपाल।सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के ढाना गांव में आदिवासी सरपंच पति की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि फॉरेस्ट रेंजर उनको को प्रताड़ित कर रहा था, जिसके कारण सरपंच पति की मौत हुई है. फॉरेस्ट रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे परिजनों के समर्थन में मध्य प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह उतर आए.
बीजेपी में एकमात्र बहादुर नेता हैं गोपाल भार्गव, सीएम कर रहे उनका अपमान- डॉक्टर गोविंद सिंह - रहली विधानसभा क्षेत्र
पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह लगातार गोपाल भार्गव का अपमान कर रहे हैं, वरिष्ठता के आधार पर सरकार में दूसरी वरीयता मिलनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें तीसरे वरीयता पर भेज दिया गया. पढ़िए पूरी खबर...
अपनी सरकार रहते हुए धरना प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव का पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने खुलकर समर्थन किया है. गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान लगातार गोपाल भार्गव का अपमान कर रहे हैं, वरिष्ठता के आधार पर सरकार में दूसरी वरीयता मिलनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें तीसरे वरीयता पर भेज दिया गया.
साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एकमात्र बहादुर नेता हैं गोपाल भार्गव, जो अन्याय के खिलाफ पद को ठोकर मारते हुए प्रदर्शन को समर्थन कर रहे हैं.