भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है. इस दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सभी को हरी सब्जियां और सामान आसानी से मिल सके. इसके लिए भोपाल जिला प्रशासन के निर्देशन पर किसानों के द्वारा लाई जा रही सब्जी, फल का प्रतिदिन सुबह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर व्यापारियों के द्वारा नीलामी कराई जा रही है. नगर निगम द्वारा अधिकृत पास वाले ऑटो और दूसरे वाहन से ही शहर में विक्रय की व्यवस्था की गई है.
जिला प्रशासन ने की व्यवस्था, अब नगर निगम घर-घर पहुंचाएगा सब्जी
भोपाल जिला प्रशासन के निर्देशन पर किसानों के द्वारा लाई जा रही सब्जी फल का प्रतिदिन सुबह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर व्यापारियों के द्वारा नीलामी कराई जा रही है.
दरअसल, राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के दौरान किसी को सब्जियां खरीदने में परेशानी ना हो. इसके लिए नगर निगम द्वारा अधिकृत पास देकर ऑटो चलाए जा रहे हैं. जिससे शहर की सभी कॉलोनियों और रूटों पर वाहनों से सब्जी सुचारू रूप से बेची जा सके और लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. नगर निगम ने सभी सब्जियों के दाम फिक्स कर दिए हैं. उससे अधिक दाम पर सब्जी बेचने पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है.
एसडीएम और तहसीलदार के साथ पुलिस और नगर निगम का अमला सुबह 7 बजे के पहले कोलार कजलिखेड़ा, मिसरोद नाका, और अन्य जगहों पर पहुंचकर व्यवस्था करता है. किसानों और थोक व्यापारियों द्वारा लाई गई सब्जियों की स्थानीय स्तर पर नीलामी की प्रक्रिया कराकर अधिकृत सभी विक्रेताओं के माध्यम से सब्जी का आम जनता को विक्रय कराया जा रहा है. सभी चिन्हित रूट पर ये ऑटो जाकर सब्जियों का विक्रय कराया जा रहा है.