मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के दिनेश कश्यप ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान की चांदी की ईट - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय

राम मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश के दमोह, छिंदवाड़ा से चांदी की 3 ईंट रामलला को दान की गई है. एमपी के रहने वाले दिनेश कश्यप ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय में महासचिव चंपत राय को यह ईंटें दान की है.

Ram temple construction
राम मंदिर निर्माण

By

Published : Jul 7, 2020, 1:15 AM IST

अयोध्या/भोपाल। राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में किसी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए कई दानदाता सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के दमोह, छिंदवाड़ा से चांदी की तीन ईंट रामलला को दान दी गई है. जिसे राम मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट में दान किया गया है. राम जन्मभूमि परिसर में समतलीकरण होने के बाद मंदिर के नींव की तैयारी चल रही है. लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के कर्मचारियों ने राम जन्मभूमि परिसर में डेरा डाल दिया है. ट्रस्ट मंदिर निर्माण की दिशा में अगला कदम बढ़ाने से पहले 18 जुलाई को बैठक आयोजित कर रहा है.

दिनेश कश्यप ने रामलला को चांदी के तीन भेंट की

माना जा रहा है कि इस बैठक में मंदिर की भूमि पूजन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. रामलला के मंदिर निर्माण की दिशा में ट्रस्ट के बढ़ते कदम के साथ दानदाता भी लगातार ट्रस्ट से जुड़ते जा रहे हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश के निवासी दिनेश कश्यप ने रामलला को चांदी के तीन ईंट भेंट की है. चांदी की तीनों ईट का कुल एक किलो है. दिनेश कश्यप यह ईंट लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को यह ईंट सौंपी.

बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला के मंदिर निर्माण में दान देने के लिए अपने बैंक खाते भी सार्वजनिक किए हैं. दानदाता ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन पेमेंट मोड के जरिए भी दान कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details