भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भोपाल में किसानों के धरने में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि "केंद्र सरकार के साथ किसानों का पिछले 11 महीने से चला आ रहा गतिरोध 2 मिनट में समाप्त हो जाएगा, यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएसपी के लिए कानून बनाने की घोषणा कर दें". दिग्विजय सिंह ने कहा कि "कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से चर्चा के लिए तैयार रहने की बात तो कहते हैं, लेकिन वह एमएसपी के लिए कानून बनाने की बात नहीं कहते."
किसानों से चर्चा किए बिना लाए गए कानून
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि " केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी कानून लाने से पहले किसी भी किसान संगठन के प्रतिनिधियों से कोई चर्चा नहीं की. कृषि उत्पाद के व्यवसाय को फायदा पहुंचाने के लिए एक लाइसेंस का कानून लाया गया है. इन तीनों कृषि कानूनों में किसानों के अधिकार छीने गए हैं. इसमें किसान अदालत नहीं जा सकते हैं इसलिए हमारा इसको लेकर विरोध है. सभी राजनीतिक दलों को किसानों के साथ आना चाहिए."
बीजेपी के नेता भी दे आंदोलन को समर्थन