मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दिग्विजय सिंह ने गुना कलेक्टर को लिखा पत्र, तहसीलदार पर लगाया सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर का आरोप

By

Published : Oct 11, 2020, 1:28 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुना जिले के मक्सूदनगढ़ तहसीलदार पर सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के मामले में गुना कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच करने और तहसीलदार और हल्का पटवारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस को भी पत्र लिखा है.

digvijay-singh-wrote-a-letter-to-the-guna-collector
दिग्विजय सिंह ने गुना कलेक्टर को लिखा पत्र

भोपाल।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुना कलेक्टर को एक पत्र लिखकर मक्सूदनगढ़ तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर पर कार्रवाई की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर का आरोप लगाते हुए गुना कलेक्टर से तहसीलदार और हल्का पटवारी को तत्काल निलंबित करने की अपील की है. दिग्विजय सिंह ने इस पत्र को उन्होंने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को भी भेजा है.

दिग्विजय सिंह ने गुना कलेक्टर को लिखा पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि गुना जिले के मक्सूदनगढ़ तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर द्वारा ग्राम कडईखेड़ा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 6/3 रकबा 2.090 हेक्टेयर के नामांतरण के संबंध में पारित दो आदेशों की जांच की जाए, क्योंकि एक आदेश 22 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया. उसके बाद 31 दिसंबर 2019 को दूसरा आदेश जारी किया गया.

यह भी पढ़ें:- बड़ामलहरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया अपना 'प्लान', कहा- अगर जीती तो रोक दूंगी पलायन

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूमि पहले शासकीय खाते में थी, जिसको बेचने के लिए कलेक्टर से अनुमति नहीं ली गई थी. यदि तहसीलदार के पहले आदेश में यह भूमि पटवारी रिकॉर्ड के अनुसार शासकीय खाते की थी तो फिर दूसरे आदेश में यह भूमि पटवारी रिकॉर्ड के अनुसार निजी खाते में कैसी चली गई. दिग्विजय सिंह ने फर्जी तरीके से नामांतरण करने वाले मक्सूदनगढ़ तहसीलदार और हल्का पटवारी को तत्काल निलंबित करने और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details