भोपाल।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुना कलेक्टर को एक पत्र लिखकर मक्सूदनगढ़ तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर पर कार्रवाई की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर का आरोप लगाते हुए गुना कलेक्टर से तहसीलदार और हल्का पटवारी को तत्काल निलंबित करने की अपील की है. दिग्विजय सिंह ने इस पत्र को उन्होंने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को भी भेजा है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि गुना जिले के मक्सूदनगढ़ तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर द्वारा ग्राम कडईखेड़ा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 6/3 रकबा 2.090 हेक्टेयर के नामांतरण के संबंध में पारित दो आदेशों की जांच की जाए, क्योंकि एक आदेश 22 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया. उसके बाद 31 दिसंबर 2019 को दूसरा आदेश जारी किया गया.