भोपाल। प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ जल्दी ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की बात कही है. इस बारे में दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के सभी 39 सांसदों को पत्र लिखकर जनहित में साथ देने की अपील की है. प्रदेश से निर्वाचित लोकसभा के 29 और राज्यसभा के 10 सदस्यों को एक पत्र जारी किया गया है.
इस पत्र के माध्यम से उन्होंने प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान और विकास की योजनाओं के लिए केंद्र सरकार के किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये का उल्लेख किया है. दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में सभी सांसदों से कहा है कि प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर प्रदेश की जरूरतों के बारे में सभी सांसद उन्हें बताएं.