मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप, सासंदों को लिखा पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की मांगों को लेकर दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मिलने और धरना-प्रदर्शन करने की अपील करते हुए लोकसभा के 29 और राज्यसभा के 10 सांसदों को पत्र लिखा है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

By

Published : Nov 7, 2019, 12:11 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ जल्दी ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की बात कही है. इस बारे में दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के सभी 39 सांसदों को पत्र लिखकर जनहित में साथ देने की अपील की है. प्रदेश से निर्वाचित लोकसभा के 29 और राज्यसभा के 10 सदस्यों को एक पत्र जारी किया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा पत्र

इस पत्र के माध्यम से उन्होंने प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान और विकास की योजनाओं के लिए केंद्र सरकार के किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये का उल्लेख किया है. दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में सभी सांसदों से कहा है कि प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर प्रदेश की जरूरतों के बारे में सभी सांसद उन्हें बताएं.

दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के एक करोड़ से अधिक किसानों के लिए यूरिया सहित पेयजल योजनाओं की राशि नहीं दिए जाने से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने पत्र में केंद्र सरकार के 14वें वित्त आयोग की राशि का हिस्सा 90 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत करने को प्रदेश की जनता के हितों के विरुद्ध बताया है.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश की जनता के विश्वास और विवेक को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. सभी सांसदों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली में साथ चलकर प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से मांग करने और मांग पूरी नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details