भोपाल। लोकसभा चुनाव का छठवां चरण 12 मई को खत्म होने के बाद भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह अब आखिरी चरण के प्रचार में जुट गए हैं. दिग्विजय सिंह आज मालवा अंचल में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार की कमान संभालेंगे. इस तरह आखिरी चरण में बची हुई सभी सीटों के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वे प्रचार करेंगे.
19 मई को लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे दिग्विजय - भोपाल
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह प्रचार करेंगे. दिग्विजय सिंह बाकी बची हुई सीटों के लिए प्रचार करेंगे. 19 मई को देश के सातवें और मध्यप्रदेश के चौथे और अंतिम चरण में मतदान होना है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि दिग्विजय सिंह अंतिम चरण के प्रत्याशियों के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह बुधवार को मालवा निमाड़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. दिग्विजय सिंह सबसे पहले देवास संसदीय सीट के विजयगढ़ मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद टिपानिया के लिए प्रचार करेंगे.
इसके बाद रतलाम संसदीय सीट की सैलाना विधानसभा के शिवगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के लिए वे सभा को संबोधित करेंगे. खंडवा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव के समर्थन में खरगोन के आभा पुरी में दिग्विजय सिंह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं धार संसदीय सीट के प्रत्याशी दिनेश गिरवाल के पक्ष में पीथमपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इंदौर प्रत्याशी के पक्ष में भी दिग्विजय सिंह प्रचार करेंगे.