भोपाल| पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के भोपाल लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया है. दिग्विजय ने राम मंदिर ट्रस्ट को जिला कांग्रेस कमेटी की खाली पड़ी जमीन दान देने की घोषणा की है. इससे पहले उन्होंने भिखारियों को पैसे बांट कर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई थी.
दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, राम मंदिर के लिए कांग्रेस कमेटी की जमीन की दान
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया है. आचार संहिता लागू होने के बाद दिग्विजय सिंह के राम मंदिर ट्रस्ट को जमीन देने की घोषणा कहीं न कहीं आचार संहिता का उलंघ्घन है.
दिग्विजय सिंह राम नवमी के अवसर पर हमीदिया रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे थे. जहां दिग्विजय राम नवमी की विशेष आरती में शामिल हुए और पूजा अर्चना की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने पहले तो राम नवमी की सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी और बाद में मंदिर के पुजारी के सामने कहा कि "मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन जिला कांग्रेस कमेटी की है. और इस जमीन को राम मंदिर ट्रस्ट को स्थानांतरित कर दी जाएगी."
दिग्विजय सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में भोपाल से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद राम मंदिर ट्रस्ट को जमीन देने की घोषणा कहीं न कहीं आचार संहिता का उलंघ्घन है.