मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर संघ पर उठाए सवाल, याद दिलाया कांग्रेस का बलिदान

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर संघ का घेराव किया है. अपने 3 ट्वीट्स में दिग्विजय ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर संघ को कटघरे में खड़ा किया है.

ट्वीट कर दिग्विजय ने संघ पर साधा निशाना

By

Published : Apr 23, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 1:44 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नामांकन के कुछ घंटों पहले भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने ट्विटर से लगातार तीन ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए बयान के बहाने संघ को कटघरे मे खड़ा किया है.

दिग्विजय ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि 'शहीद हेमंत करकरे के विरुद्ध संघ के लोगों के बयान से साफ है कि उनके लिए भारत माता नहीं, संघ ही सब कुछ है. जो संघ की मर्जी के खिलाफ बोले, वो देशद्रोही है. दिग्गी ने कहा कि भारत के शहीद भी अगर संघ को पसंद नहीं तो वो शैतान हैं. हमने संघ की नहीं, संविधान की शपथ ली है. हम भारत माता के भक्त हैं'.

ट्वीट कर दिग्विजय ने संघ पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में कांग्रेस नेताओं के देश के लिए दिए बलिदान को याद करते हुए संघ को घेराव किया. उन्होंने लिखा कि 'भारत आज एक मजबूत राष्ट्र है, जिसमें संघ की नहीं, कांग्रेस के लोगों के कुर्बानियां शामिल हैं. महात्मा गांधी, इंदिरा जी, राजीव जी का बलिदान है. छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम, मणिपुर, त्रिपुरा देश की मिट्टी में कांग्रेस का खून मिला हुआ है. उस खून की खुशबू संघ को नहीं आती'.

ट्वीट कर दिग्विजय ने संघ पर साधा निशाना

वहीं अपने तीसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'नेहरू जी ने नए राष्ट्र के रूप में भारत की नींव रखी. उसमें संघ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी सम्मानपूर्वक शामिल किया, सबको साथ लिया. आप जो राष्ट्र बना रहे हैं, उसमें शहीदों तक का सम्मान नहीं. महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर हेमंत करकरे तक सब आपके लिए बस राजनीति है? क्यों?'.

ट्वीट कर दिग्विजय ने संघ पर साधा निशाना
Last Updated : Apr 23, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details